IPL 2020 RCB vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल-13 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस सीजन अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने तीन में जीत हासिल की है. वहीं एक मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी इस सीजन 4 मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है. जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है. आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 का मैच कब है?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 का मैच 5 अक्टूबर, सोमवार को खेला जाएगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 का मैच कहां खेला जाएगा?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आईपीएल 2020 का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 का मैच किस समय शुरू होगा?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आईपीएल 2020 का मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


हेड टू हेड मैच


मैच: 24


RCB जीत: 15


डीसी जीता: 8


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.


दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.


ये भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने लगाया शानदार शतक, टीम को वनडे में लगातार 20वीं जीत मिली