IPL 2020 RCB vs DC: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीज़न में पहली बार आमने-सामने होंगी.
RCB vs DC: आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों ने इस सीज़न में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली जहां तीन जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अब तक तीन ही मैच जीते हैं. आइये जानें कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं.
1- विराट कोहली
आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अद्भुत रहा है. दिल्ली के खिलाफ किंग कोहली अब तक आठ अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं इस टीम के खिलाफ उनका औसत 63.46 और स्ट्राइक रेट 139 का रहा है. ऐसे में पिछले मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले कोहली इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं.
2- श्रेयस अय्यर
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 38 गेंदो में नाबाद 88 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम की सबसे मज़बूत कड़ी है. पिछले कुछ मैचों से वह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ भी अय्यर अपने क्लास का नमूना पेश करना चाहेंगे. अय्यर इनिंग्स को एंकर करने के साथ साथ ताबड़तोड़ रन बनाने में भी सक्षम हैं. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ बड़े मुकाबले में इनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं.
3- देवदत्त पड्डिकल
युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पड्डिकल अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. अपने पहले सीज़न में अभी तक वह तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 63 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. ऐसे में वह आज भी बड़ा धमाका कर सकते हैं.
4- ऋषभ पंत
तेज़ी के साथ रन बनाने में माहिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस सीज़न में अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. हालांकि, कुछ मैचों में उन्होंने तेज़ी के साथ अच्छी पारियां ज़रूर खेली हैं. ऐसे में आज आरसीबी के खिलाफ कोहली के सामने पंत अपना जलवा दिखा सकते हैं. ऐसे में आज के मैच में सभी की नज़रें पंत के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.
5- कगीसो रबाडा
आईपीएल 2017 से तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने अईपीएल के अपने सभी मैचों में विकेट ज़रूर लिया है. आज भी वह अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे. रबाडा ने अपनी तेज़ बाउंसर और सटीक यॉर्कर गेंदबाज़ी से कोहली को खासा परेशान किया है. ऐसे में आज भी वह घातक साबित हो सकते हैं.