IPL 2020 RCB vs DC: बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जानिए क्या है दोनों टीमों की Playing XI
आरसीबी ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. वहीं दिल्ली की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है.
RCB vs DC: आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. दमदार भारतीय बल्लेबाज़ों से लैस दिल्ली पहले बल्लेबाज़ी करेगी. आरसीबी ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. एडम जेम्पा की जगह मोईन अली इस सीज़न का अपना पहला मैच खेलेंगे. वहीं गुरकीरत सिंह मान की जगह तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को मौका मिला है. वहीं दिल्ली की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है.
टॉस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां ओर सहने की संभावना है, इसलिए हमने यह फैसला लिया है. दुर्भाग्य से एडम ज़म्पा इस मैच का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह मोईन अली अंदर आए हैं. वहीं गुरकीरत सिंह मान की जगह सिराज को मौका मिला है. मैं 7-8 साल से उस उम्मीदों के साथ खेल रहा हूं, कुछ भी नया नहीं है. मैं वहां जाने और खेलने में बहुत गर्व महसूस करता हूं. हमने पहले चार मैचों में उन महत्वपूर्ण क्षणों को जीता है.
वहीं टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि नया दिन, यह हमारे लिए एक नया अवसर है. उम्मीद है, हम गति के साथ जारी रह सकते हैं. हर व्यक्ति जिम्मेदारी ले रहा है. अमित मिश्रा के स्थान पर अक्षर पटेल को मौका मिला है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और हर्षल पटेल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड्डिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, सिराज अहमद और इसुरु उडाना.