RCB Vs DC: लेग स्पिनर्स हैं विराट कोहली की कमजोरी, अमित मिश्रा आज कर सकते हैं कमाल
IPL 2020: पिछले कुछ सालों में लेग स्पिनर्स के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल 13 में विराट कोहली की यह परेशानी देखने को मिल चुकी है.
![RCB Vs DC: लेग स्पिनर्स हैं विराट कोहली की कमजोरी, अमित मिश्रा आज कर सकते हैं कमाल IPL 2020, RCB Vs DC, Virat Kohli weakness against leg spin ANN RCB Vs DC: लेग स्पिनर्स हैं विराट कोहली की कमजोरी, अमित मिश्रा आज कर सकते हैं कमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/29023240/kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के पास मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पहुंचने का मौका होगा. दोनो ही टीमों ने 4 मैच के बाद 6 अंक हासिल किए है. ये कोई नई बात नहीं है कि आरसीबी का भार विराट कोहली के कंधों पर रहेगा.
विराट कोहली पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फॉर्म में वापस भी लौटे है. विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच में बैंगलोर को जीत भी दिलाई थी. इससे पहले के तीन मैचों में कोहली सिर्फ 18 रन ही बना पाए थे.
लेकिन आज मैच से विराट के सामने सबसे बड़ा चैलेंज क्या रहेगा? आपको बता देते है कि विराट का रिकॉर्ड लेग स्पिन बॉलर्स के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है. विराट कोहली को 2017 से लेकर अब तक पिछले 4 सालों में लेग स्पिन गेंदबाजों ने 6 बार आउट किया है. आईपीएल 2020 में भी विराट कोहली राहुल चहार का शिकार हो चुके हैं. लेग स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में भी संघर्ष कर रहे हैं.
विराट कोहली की कमजोरी को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स में अमित मिश्रा की भूमिका काफी अहम होगी. अमित मिश्रा आईपीएल में अच्छे फॉर्म में भी चल रहे है. आज अमित मिश्रा किस तरह की रणनीति के साथ विराट के खिलाफ गेंदबाज़ी करते है वह देखने लायक होगा.
IPL 2020: धोनी ने जीत मिलते ही दिखाए पुराने तेवर, किया है यह बड़ा दावा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)