IPL 2020 RCB vs KKR: बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 195 रनों का टारगेट, डिविलियर्स ने जड़ी फिफ्टी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 194 रन बनाए.
![IPL 2020 RCB vs KKR: बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 195 रनों का टारगेट, डिविलियर्स ने जड़ी फिफ्टी IPL 2020 RCB vs KKR: Royal Challengers Bangalore gave Kolkata Knight Riders a target of 195 runs to win ab deliveries fifty 23 IPL 2020 RCB vs KKR: बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 195 रनों का टारगेट, डिविलियर्स ने जड़ी फिफ्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/13025047/virat-kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 RCB vs KKR: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने जीत के लिये 195 रनों का टारगेट रखा है. बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. बैंगलोर के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी बैंगलोर के लिए डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे और विराट कोहली ने नाबाद 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 37, फिंच ने 32 रनों का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट झटका.
Some CRAZY hitting here by @ABdeVilliers17.
A brilliant FIFTY off 23 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/IFvRli49RX — IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
पडिकल और फिंच ने एक बार फिर बैंगलोर को दमदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 7.4 ओवरों में 67 रन जोड़े. पडिकल को आंद्रे रसेल ने बोल्ड किया. उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के के साथ 32 रन बनाए. फिंच अपने अर्धशतक के लिए बढ़ रहे थे लेकिन 47 के स्कोर पर वह प्रसिद्ध का शिकार हो गये. कोहली और डिविलियर्स ने अंतिम 5 ओवरो में 83 रन जोड़े.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)