IPL 2020 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हो रहा है. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है.


पॉइंट टेबल की बात की जाए तो आरसीबी चौथे स्थान पर है, केकेआर तीसरे स्थान पर काबिज है. दोनों टीमों ने छह मैच खेले हैं, जिनमें से चार मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं. दोनों टीमों ने आईपीएल में 24 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें केकेआर ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं, RCB ने 10 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं.


बैंगलोर ने एक बदलाव करते हुए गुरकीरत सिंह मान की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. कोलकाता ने भी एक बदलाव किया है. कोलकाता ने सुनील नरेन की जगह टॉम बैंटन को पहली बार टीम में शामिल किया है.


यहां देखें टॉस का वीडियो





रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल


कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती


ये भी पढ़ें:


RCB vs KKR IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट जानकर हैरान रह जाएंगे आप