IPL 2020, RCB vs MI Live Streaming: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 10 वें मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी. बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 97 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं RCB ने लीग के अपने शुरुआती मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था. दूसरी ओर, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 49 रनों से जीत दर्ज की. जबकि मुंबई को अपने शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं, तो वहीं बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच कब है?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2020 का मैच 28 सितंबर, सोमवार को खेला जाएगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच कहां खेला जाएगा?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच आईपीएल 2020 का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच किस समय शुरू होगा?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच आईपीएल 2020 का मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दूबे, जोश फिलिप/मोइन अली, इसुरु उदाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, और युजवेंद्र चहल.


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकू रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चहर औप जसप्रीत बुमराह.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020 RCB vs MI: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन