आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने प्लेऑफ के लिए जगह पक्की कर ली है. मुंबई के जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 43 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. मैच के 19वें ओवर में मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और आरसीबी तेज गेंदबाज मैदान में भिड़ गए. मैच के बाद रेफरी मनु नायर ने इन दोनों को फटकार लगाई है. दोनों खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया हैं.


छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर आउट हुए पंड्या


मैच के आखिरी दो ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 16 रन चाहिए. 19वें ओवर में आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करने तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस आए है. पहले तीन गेंदों पर मौरिस ने सिर्फ तीन रन दिए. इस ओवर की चौथी गेंद पर पंड्या ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए छक्का जड़ दिया. हालांकि अगली ही गेंद पर मॉरिस ने पंड्या को बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद हार्दिक पैवेलियन लौटने के दौरान मॉरिस से बहस करने लगे. दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.



मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को मैच रेफरी ने फटकार लगाई. क्रिस मॉरिस को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट लेवल वन 2.5 को तोड़ने का दोषी पाए गया. जबकि हार्दिक पंड्या कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने के दोषी थे.


इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी में दो छक्के लगाए और दोनों ही क्रिस मौरिस की गेंद पर जड़ा. वहीं क्रिस मौरिस ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट चटकाया.


IPL 2020: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, विराट कोहली पहला और 100वां शिकार बने


MI vs RCB: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए रवि शास्त्री, कहा-धैर्य रखिए