RCB vs MI: आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. RCB ने पिछली हार से सबक लेते हुए आज के मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं. उसके लिए आज एडम जेम्पा और इसुरु अडाना डेब्यू कर रहे हैं.
टॉस के बाद के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट सूखा दिख रहा है. उम्मीद है कि यह रोशनी के नीचे अच्छा खेलता है, यही कारण है कि हम पहले गेंदबाज़ी कर रहे हैं. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने टीम में एक बदलाव किया है. सौरभ तिवारी फिट नहीं हैं, उनकी जगह आज ईशान किशन खेल रहे हैं.
टॉस के बाद RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. यहां पहले खेलने वाली टीमों को फायदा मिलता है. हम अपने कैचिंग और क्षेत्ररक्षण पर अतिरिक्त मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पिच ने वास्तव में अच्छा खेला है. KXIP ने दिखाया कि हम इस मैदान पर स्कोर का बचाव कर सकते हैं. हमने टीम में तीन बदलाव किए हैं. एडम जेम्पा और इसुरु उडाना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं उमेश यादव की जगह गुरकीरत सिंह मान को भी मौका मिला है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, गुरकीरत सिंह मान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और एडम ज़म्पा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.