RCB vs RR: आईपीएल 2020 का 15वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है. राजस्थान के लिए इस सीज़न का पहला मैच खेलने वाले लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने तीन छक्कों और एक चौके की बदौलत 39 गेंदो में 47 रनों की पारी खेली.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करने वाली स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के तीसरे ही ओवर में इसुरु उडाना की गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्मिथ के बाद आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे जोस बटलर भी 12 गेंदो में 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी सस्ते में निपट गए. सैमसन को चार रनों पर युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया.
एक समय राजस्थान ने चार ओवर में 31 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गवा दिए थे. इसके बाद सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे महिपाल लोमरोर (47) ने रॉबिन उथप्पा के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की. उथप्पा 22 गेंदो में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस समय राजस्थान का स्कोर 70 रन था.
इसके बाद रियान पराग और लोमरोर ने 35 रनों की साझेदारी की. पराग एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 16 रन बनाकर उडाना का शिकार बने. वहीं 17वें ओवर में 114 रनों के स्कोर पर लोमरोर भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए.
हालांकि, अंत में पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर ने तेज़ी के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की. तेवतिया ने तीन छक्कों की मदद से 12 गेंदो में 24 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं आर्चर भी 10 गेंदो में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका और एक छ्कका जड़ा.
वहीं आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाज़ी की. चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा इसुरु उडाना को दो सफलता मिलीं. हालांकि, उडाना ने चार ओवर में 41 रन खर्च किए.