आईपीएल 2020 में पिछले दो मैच हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी विराट कोहली की टीम आरसीबी को हराकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. अभी केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है. अब तक केवल मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर पाया है. चेन्नई को छोड़कर बाकी छह टीमें दौड़ में बनी हुई हैं.


प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को एक मैच जीतना जरूरी


चेन्नई और मुंबई से पिछले दो मैच गंवाने के बावजूद अंकतालिका में आरसीबी अभी सनराइजर्स से बेहतर स्थिति में है. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिये सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा. अपने दोनों मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी के 14 अंक रहेंगे और वह तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर सकता है. हालांकि लेकिन इसके लिए उसे अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी. वैसे अंतिम दो मैचों में हार पर आरसीबी का नेट रन रेट प्रभावित होगा और ऐसे में वह बाहर हो सकता है.


सनराइजर्स को जीतने होंगे लगातार दो मैच


सनराइजर्स के अभी 12 मैचों में 10 अंक हैं. उसे नाकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. सनराइजर्स को आरसीबी के बाद मुंबई का सामना करना है. सनराइजर्स के लिए दोनों मैचों में जीत भी पर्याप्त नहीं है. उसे यह उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी और दिल्ली (दोनों 14) में से कोई 16 अंक तक नहीं पहुंच पाए. ऐसी स्थिति में सनराइजर्स बेहतर रन रेट पर प्लेऑफ में पहुंच सकता है. अगर प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी को लगातार दो हार के बाद अब संभलकर खेलने की जरूरत है.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और खलील अहमद.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन


आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उदाना और मोहम्मद सिराज.


IPL 2020: राजस्थान से मिली हार के लिए पंजाब कप्तान केएल राहुल ने इसे ठहराया दोषी


IPL 2020: 99 पर आउट होने के बाद भड़के क्रिस गेल, मैदान पर फेंका बल्ला, देखें वीडियो