(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: KKR के खिलाफ 6 छक्के लगाते ही इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने सीज़न की पहली फिफ्टी लगाई.
KKR vs MI: आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह छक्के लगाते ही रोहित शर्मा आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए. रोहित ने इस मैच में 39 गेंदो में अपनी फिफ्टी पूरी की. आईपीएल 2020 में रोहित का यह पहला अर्धशतक है.
रोहित ने आईपीएल में पूरे किए 200 छक्के
इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित के नाम आईपीएल में 194 छक्के थे. ऐसे में छठा छक्के लगाते ही रोहित ने अब आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए. रोहित से पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं.
गेल के नाम आईपीएल में जहां 326 छक्के हैं. वहीं धोनी के नाम 212 और एबी डिविलियर्स के नाम 214 छक्के हैं. इस तरह रोहित अब आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले रोहित ने अपने नाम किया था ये रिकॉर्ड
कोलकाता के खिलाफ इस मैच में सात रन बनाते ही रोहित आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे. रोहित से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 829 रन बनाए हैं. लेकिन अब हिटमैन ने उनको काफी पीछे छोड़ दिया है. मैच की शुरुआत से पहले कोलकाता के खिलाफ रोहित के 824 रन थे. आईपीएल में रोहित अब तक कोलकाता के खिलाफ एक शतक और छह अर्धशतक लगा चुके हैं.