IPL 2020 RCB vs MI: बैंगलोर के खिलाफ 10 रन बनाते ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे रोहित शर्मा
आईपीएल 2020 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

RCB vs MI: आईपीएल 2020 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बैंगलोर को उसके पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी जबकि मुंबई ने अपना पिछला मैच जीता है. लेकिन इस सीज़न में दोनों ही टीमों को एक-एक जीत और एक-एक हार मिली है. हालांकि, इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी.
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली और सुरेश रैना के क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है. अगर आज रोहित बैंगलोर के खिलाफ 10 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे. रोहित से पहले सिर्फ कोहली और रैना ये कारनामा कर सके हैं.
रोहित के नाम आईपीएल में अभी तक 190 मैचों में 4990 रन दर्ज हैं. वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. इस लीग में कोहली के नाम 5427 रन हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद रैना के नाम 5368 रन हैं.
केकेआर के खिलाफ रोहित ने खेली थी 80 रनों की पारी
बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में आज एक बार फिर हमें हिटमैन से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

