MI vs RR: आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदो में दौ चौको और तीन छक्कों लगाए. रोहित 35 रन बनाकर लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का शिकार बने.


आईपीएल में बड़े बड़े गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ाने वाले रोहित शर्मा का लेग स्पिनर्स के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी वह लेग स्पिनर पीयुष चावला का शिकार बने थे. आलम यह है कि अब रोहित के सामने सभी टीमें शुरुआत में ही लेग स्पिनर्स को लगा देती हैं.


लेग स्पिनर्स के खिलाफ ऐसा रहा है रोहित का प्रदर्शन


अगर लेग स्पिनर्स के सामने रोहित के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. आईपीएल 2017 से अब तक रोहित लेग स्पिनर्स के खिलाफ 10 बार आउट हो चुके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. क्योंकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इतनी बार लेग स्पिनर्स के खिलाफ आउट नहीं हुआ है. हालांकि, एबी डिविलियर्स और रॉबिन उथ्पपा ने 8-8 बार लेग स्पिनर को अपना विकेट दिया है.


इस दौरान रोहित ने लेग स्पिनर्स की 140 गेंदो का सामना किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 154 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 15.40 और स्ट्राइक रेट केवल 110 का रहा है.