IPL 2020 RR vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, यशसवी जायसवाल को मिला डेब्यू का मौका
आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.
![IPL 2020 RR vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, यशसवी जायसवाल को मिला डेब्यू का मौका IPL 2020 RR vs CSK: Chennai won the toss and decided to bowl first, Yashasvi Jaiswal got a chance to debut IPL 2020 RR vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, यशसवी जायसवाल को मिला डेब्यू का मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/23004133/rr-vs-csk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 RR vs CSK: आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. राजस्थान के लिए इस मैच में यशसवी जयसवाल, टॉम कर्रन, रॉबिन उथप्पा और डेविड मिलर डेब्यू कर रहे हैं. वहीं चेन्नई की टीम में आज अंबाती रायडू को आराम दिया गया है.
टॉस के बाद धोनी ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. इसके पीछे ओस एक बड़ा कारण है. अंबाती रायडू फिट नहीं हैं, इसलिए उनकी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है.
वहीं स्टीव स्मिथ ने टॉस के बाद कहा कि मैं 2014 से रॉयल्स के साथ जुड़ा हुआ हूं, लेकिन यह साल काफी अलग है. यशसवी जयसवाल, टॉम कर्रन, रॉबिन उथप्पा और डेविड मिलर डेब्यू कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- यशसवी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी नगिडी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)