IPL 2020 RR vs DC Live: राजस्थान रॉयल्स (RR) शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 23वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान छोटा है और यहां पिछले मैचों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं. ऐसे में एक बार फिर यहां निश्चित तौर पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में जीत के साथ अपने लीग अभियान की जोरदार शुरुआत की. हालांकि इसके बाद राजस्थान की टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ तीन बैक-टू-बैक हार झेलनी पड़ी.
इस मैच में जीत हासिल करके राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने पांच लीग मैचों में से चार जीते हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा शानदार फॉर्म में हैं. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2020 का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL 2020 मैच कब है?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2020 का मैच शुक्रवार 9 अक्टूबर को होगा.
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2020 का मैच किस समय शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2020 का मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
हेड टू हेड मैच
मैच: 20
RR जीता: 11
डीसी जीता: 9
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, अंकित त्यागी.
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्टजे, तुषार देशपांडे
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा
ये भी पढ़ें: