IPL 2020 RR vs KKR: कोलकाता ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, राजस्थान को 37 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह पहली हार है.
RR vs KKR: आईपीएल 2020 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता को पहला झटका 36 रनों के स्कोर पर सुनील नारेन के रूप में लगा. नारेन 15 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. इसके बाद नितीश राणा और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. शुभमन ने 34 गेंदो में पांच चौको और एक छक्के की बदौलत 47 रन बनाए. वहीं राणा ने 17 गेंदो में दो चौको और एक छक्के के साथ 22 रनों की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की.
हालांकि, 82 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई. केकेआर ने एक समय 115 रनों पर अपने पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए थे. इस बीच दिनेश कार्तिक 00 और आंद्रे रसेल 24 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद इयोन मोर्गेन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 23 गेंदो में 34 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मोर्गेन ने एक चौका और दो छक्के लगाए. उनके अलावा पैट कमिंस ने 12 और कमलेश नागरकोटी ने नाबाद 8 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी की. आर्चर ने अपने कोटे के चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटका. इसके अलावा अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, टॉम कर्रन और राहुल तेवतिया को एक-एक सफलता मिली.
इसके बाद 175 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज़ स्टीम स्मिथ सिर्फ 03 रन बनाकर चलते बने. स्मिथ को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया.
स्मिथ के बाद 30 रनों के स्कोर पर इनफॉर्म बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सैमसन को युवा तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन शुरुआती झटको से राजस्थान उबर नहीं सकी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए.
रॉबिन उथप्पा 02, रियान पराग 01 और पिछले मैच के हीरो रहे राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय राजस्थान ने सिर्फ 42 रनों के स्कोर अपने पांच विकेट गवां दिए थे.
लेकिन इसके बाद बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम कर्रन ने एक छोर संभाल लिया. कर्रन ने 36 गेंदो में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. कर्रन का आईपीएल में यह पहला अर्धशतक है. अपनी अर्धशतकीय पारी में कर्रन ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. दिलचस्प बात यह रही कि कर्रन इस मैच में फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ रहे. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत के करीब भी नहीं ला सके. कोलकाता की घातक गेंदबाज़ी के आगे राजस्थान के 8 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
कोलकाता के लिए उसके सभी गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, सुनील नारेन काफी महंगे साबित हुए. नारेन ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं पैट कमिंस ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलता मिलीं.