RR vs MI: सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. दमदार बल्लेबाज़ों से लैस मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाज़ी कर रही है. मुंबई के लिए आज भी रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह कीरन पोलार्ड एक बार फिर कप्तानी कर रहे हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स बिना किसी बदलाव के उतर रही है. मुंबई इंडियंस में नाथ कुल्टर नाइल की जगह जेम्स पैटिंसन की वापसी हुई है.
टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड ने कहा कि हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पिच काफी अच्छी है. पहले बल्लेबाज़ी करना अच्छा रहेगा. ओस ज्यादा नहीं रहेगी. हमने टीम में एक बदलाव किया है. नाथ कुल्टर नाइल की जगह जेम्स पैटिंसन की वापसी हुई है.
टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं. हमने कुछ उचित क्रिकेट खेला है. हमारे लिए पिछला मैच निराशाजनक था. उम्मीद है कि हम लाइन पर पहुंच सकते हैं. हमें तीन गेम मिले हैं, हमारे लिए यह उन सभी को जीतने के बारे में है. देखिए हम कैसे जाते हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.