RR vs MI: सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद मुंबई इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना चाहेगी. वहीं राजस्थान की नज़रें अब भी अंक तालिका में थोड़ा ऊपर आने पर रहेंगी.
रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. अगर रोहित फिट होते हैं और वापसी करते हैं तो सौरभ तिवारी को बाहर बैठना होगा. वहीं अगर रोहित फिच नहीं होते हैं तो मुंबई की टीम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. रास्थान रॉयल्स की टीम पूरे टूर्नामेंट में अपना सही कॉम्बिनेशन बैठाने में नाकाम रही है. इस मैच में भी खिलाड़ियों की पोज़ीशन में बदलाव हो सकते हैं.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. यहां तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें तीन-तीन लीड फास्ट बॉलर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा/सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स- बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.