IPL 2020 RR vs SRH Live: राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे चार में जीत मिली है जबकि 6 में उसे हार झेलनी पड़ी है. राजस्थान की टीम 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो उसने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन मैचों में जीत मिली है जबकि 6 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.


हैदराबाद की टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सांतवें स्थान पर विराजमान है. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं.


राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2020 मैच कब है?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 का मैच गुरुवार 22 अक्टूबर को खेला जाएगा.


राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 मैच किस समय शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.


राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.


राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स.


राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और बासिल थम्पी.