RR vs SRH: आईपीएल 2020 का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना ज़रूरी है. ऐसे में इस मैच में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.


राजस्थान रॉयल्स की टीम में जहां जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, जेसन होल्डर और राशिद खान जैसे शानदार खिलाड़ी हैं.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन यहां तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें तीन-तीन लीड फास्ट बॉलर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी. 


सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन/जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और बासिल थम्पी.