एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए, खुद को किया आइसोलेट
कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गायकवाड़ ने 14 दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है. गायकवाड़ कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे खिलाड़ी हैं.
नई दिल्लीः आईपीएल- 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद गायकवाड़ ने 14 दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे खिलाड़ी हैं. शुक्रवार को ही टीम के एक खिलाड़ी सहित 12 सपोर्ट सटाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट आये हैं.
गायकवाड़, आईपीएल 2019 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल हुए थे और इस बार वे टीम के लिए डेब्यू करने वाले थे. महराष्ट्र से आने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन अच्छा रहा है.
वहीं, गायकवाड़ से पहले कोरोना संक्रमित हुए टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर 2018 से चेन्नई सुपरकिग्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से शुरुआत की थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अब तक के दो सीजन में उन्होंने 29 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2019 में उन्होंने पूरे सीजन में 22 विकेट लेकर टीम फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
टीम बल्लेबाज सुरेश रैना भी व्यक्तिगत कारण से यूएई से घर लौट आए. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन के अनुसार वे आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement