IPL 2020: 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2020 के शुरुआती मैचों में विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल को न खिलाने के किंग्स इलेवन पंजाब के फैसले पर हैरानी जताई है. बता दें कि गेल शुरुआती मैचों में पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं थे.
हालांकि, सात मैचों में छह हार के बाद पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच में गेल को टीम में शामिल किया. इस सीज़न के अपने पहले ही मैच में गेल ने 45 गेंदों पर 53 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
तेंदुलकर ने कहा, "क्रिस गेल की वापसी देखकर अच्छा लगा और उन्होंने शानदार 53 रन बनाए. हैरान हूं कि इतने समय तक किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें बाहर क्यों रखा था."
गेल ने अपना अर्धशतक बनाने के बाद कैमरे के सामने अपने बल्ले को दिखाया था, जिस पर 'द बॉस' लिखा था.
गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही आईपीएल में भी सबसे ज्यादा छक्के गेल ने ही लगाए हैं. उन्होंने टी20 में अब तक 983 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम दर्ज है.