सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा को शनिवार को शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बड़ा विकेट मिला. पारी के चौथे ओवर में संदीप शर्मा ने विराट कोहली का विकेट झटका. 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेकी गई गेंद को कप्तान कोहली ने एक्सट्रा कवर पर मारा जहां केन विलियमसन ने उनका कैच लपक लिया. इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में संदीप शर्मा ने कोहली को रिकॉर्ड सातवीं बार आउट किया. इसके साथ ही शर्मा आईपीएल में कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
नेहरा ने किया कोहली को 6 बार आउट
इस मैच के पहले संदीप शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा ने कोहली को 6-6 बार आउट किया था. कल शर्मा ने नेहरा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष खिलाड़ी बन गए. मुंबई इंडियन के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन, किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी और धवल कुलकर्णी ने कोहली के तीन बार आउट किया है.
संदीप शर्मा ने जहीर खान के आईपीएल में एक बल्लेबाज के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की. जहीर ने आईपीएल में अपने समय के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 7 बार आउट किया था. संदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि उन्होंने एक आईपीएल रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट शानदार रहा, मुझे बहुत मजा आया.
हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से दी मात
आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में हैदराबाद की यह छठी जीत है और अब वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
IPL 2020: क्रिस गेल को शतक नहीं बनाने दूंगा, जोफ्रा आर्चर का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल