IPL 2020: इस आईपीएल में उड़ा चुके हैं 20 छक्के, जानें संजू सैमसन के फिटनेस का राज
आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन ने धमाकेदार शुरुआत की थी. उनकी विस्फोटक पारियों की बदौलत राजस्थान अपना पहला दो मुकाबला जीतने में सफल रहा है
भारतीय क्रिकेट के उदीयमान सितारे संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट और आईपीएल में विस्फोटक खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने अपने लंबे हिट्स और शानदार कैचों के जरिए अपनी फिटनेस का परिचय दिया है. लॉकडाउन में ज्यादातर खिलाड़ियों को रूटीन प्रैक्टिस की समस्याओं से जूझना पड़ा जिसका असर आईपीएल में भी दिख रहा है. कई खिलाड़ी इस बार पहले की तरह खेलते नहीं दिख रहे हैं. हालांकि संजू सैमसन ने कोरोना महामारी के बीच भी अपना फिटनेस बिलकुल चुस्त-दुरस्त रखा है.
कोरोना महामारी के बीच संजू सैमसन प्रैक्टिस को बंद नहीं किया था. रायफी गोमेज ने इस दौरान संजू सैमसन की फिटनेस पर काफी काम किया है. गोमेज ने उनका डाइट भी बदल लिया है. ट्विटर पर दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा के सवाल का जवाब देते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बताया था कि संजू सैमसन कुछ महीनों के लिए शाकाहारी हो गए थे. गोमेज़ ने संजू को तिरुवनंतपुरम के उनके घर पर प्रैक्टिस करवाया. हर दिन संजू ने तकरीबन 6-7 घंटे प्रशिक्षण लिया है.
आईपीएल 2020 में लगाए 20 छक्के
आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन ने धमाकेदार शुरुआत की थी. उनकी विस्फोटक पारियों की बदौलत राजस्थान अपना पहला दो मुकाबला जीतने में सफल रहा है. आईपीएल 2020 में सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ74 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 85 रनों की पारी खेली. यह खिलाड़ी इस आईपीएल में अब तक 20 छक्का लगा चुका है.
लॉकडाउन के 5 महीनों में संजू ने अपना पूरा ध्यान पावर हिटिंग को मजबूत करने में लगाया. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर काफी काम किया क्योंकि मेरा खेल पावर हिटिंग का है. इन पांच महीनों में मेरे पास इस पर काम करने का समय था. मुझे लगता है कि मैंने अपनी ताकत को बढ़ाया है." IPL 2020: आज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के पास ये खास रिकॉर्ड बनाने का मौका CSK vs MI: आज हारे तो IPL में खत्म हो जाएगा चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर, मुंबई से है करो या मरो का मुकाबला