इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का शेड्यूल आज यानी रविवार को जारी किया जाएगा, इसकी पुष्टि अध्यक्ष बृजेश पटेल ने की. UAE में 19 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाला है. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ओपनिंग मैच में एक साथ टकराए थे, लेकिन CSK में COVID-19 संकट की वजह से ये कहा जा रहा है कि इस सीजन का ओपनिंग मैच विराट की बैंगलोर और रोहित की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है.


आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को कहा कि लीग का शेड्यूल रविवार को जारी किया जायेगा. सभी आठ टीमें शेड्यूल का इंतजार कर रही हैं लेकिन दुबई और अबुधाबी में क्वारंटीन के नियम अलग अलग होने से इसे तैयार करने में समय लगा. पिछले एक हफ्ते से फैंस शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो आखिरकार आज आ जाएगा.


टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा. फाइनल 10 नवंबर को होगा. इस बार आईपीएल के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे. आयोजकों ने नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे था.


बता दें कि टूर्नामेंट के दौरान और उससे पहले खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट होते रहेंगे, चेन्नई कैंप में खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब हर टीम में कहीं न कहीं खौफ का माहौल है. BCCI ने IPL के दौरान होने वाले 20,000 से अधिक COVID-19 टेस्ट के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का बजट रखा है.