IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 43 गेंदो में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार पिछले तीन साल मुंबई इंडियंस के लिए ढ़ेरों रन बना रहे हैं. सूर्याकुमार सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा का सबूत लगातार घरेलू क्रिकेट में भी देते आ रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अब तक टीम इंडिया से बुलावा नहीं आया है.


इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने सूर्यकुमार यादव को अपने देश से खेलना का ऑफर दिया है. स्टायरिस ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो वह विदेश का रुख कर सकते हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की अविश्वसनीय बल्लेबाजी देखने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट कर कहा, "अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं तो वह विदेश का रुख कर सकते हैं. शायद न्यूजीलैंड भी.."





आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी देखने के बाद मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरन पोलार्ड ने भी टीम इंडिया में सूर्या के न चुने पर अपनी बात रखी. पोलार्ड ने कहा कि टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने की वजह से सूर्यकुमार अंदर से काफी निराश हैं. लेकिन कड़ी मेहनत से उन्हें फल ज़रूर मिलेगा.


सूर्यकुमार के बारे में बात करते हुए कप्तान पोलार्ड ने कहा, "इमेजिन करिए, दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कोई इस तरह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहा है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव अब तक भारतीय टीम की जर्सी (ब्लू जर्सी) नहीं मिलने की वजह से अंदर से काफी निराश है. वह लगातार अच्छा कर रहा है. लेकिन अगर आप लगातार अच्छा कर रहे हो तो आपको उसका फल ज़रूर मिलेगा. समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है."


वहीं सूर्यकुमार यादव की इस पारी को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि सूर्य नमस्कार. मजबूत रहें और धैर्य रखें. बता दें कि सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी भी फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि वह आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक लगातार रन बना रहे हैं. फिर भी चयनकर्ताओं की नजरें उनपर नहीं पड़ रही हैं. इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटर भी आवाज़ उठा रहे हैं.


गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीज़न के 12 मैचों में वह 40.22 की औसत और 155.36 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 48 चौके और आठ छक्के निकले हैं.