IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न में जहां आठ टीमें खिताब के लिए जंग लड़ रही हैं. वहीं कुछ बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज कैप अपने नाम करने को लेकर होड़ मची हुई है. हर साल की तरह इस साल भी कई खिलाड़ी इस रेस में शामिल हैं. हालांकि, अब तक किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस कैप को हासिल करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने लगातार दो शतक लगाकर सारे समीकरण बदल दिए हैं.


धवन ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक ठोक कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की टॉप-5 लिस्ट में अपना नाम शामिल किया. इसके बाद कल पंजाब के खिलाफ शतक लगाकर वह केएल राहुल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.


केएल राहुल के नाम अब जहां 10 मैचों में 67.50 की औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 540 रन हैं. वहीं धवन के नाम 10 मैचों में 66.43 की औसत और 149.04 के स्ट्राइक रेट से 465 रन हो गए हैं. 398 रनों के साथ पंजाब के मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.


दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है और वो प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर पाना बेहद मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में धवन को राहुल से ज्यादा मैच खेलने को मिल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो धवन आसानी से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल को पीछे छोड़ सकते हैं. हालांकि, अभी धवन राहुल से 75 रन पीछे चल रहे हैं, लेकिन अतिरिक्त मैच इस दूरी को खत्म कर सकते हैं.