IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल रविवार को जारी हो चुका है. क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एक ज़ूम वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और पत्रकारों से सवालों के जवाब दिए.


इस दौरान एबीपी न्यूज की तरफ से उनसे सवाल पूछा गया कि क्या मैचों के बीच ट्रैवलिंग टाइम में कम समय लगना इस साल क्रिकेटरों के लिए आसान हो जाएगा और फ्रंटलाइन बल्लेबाजों को इससे अधिक स्कोर करने में मिल सकती है? इस सवाल के जवाब में धवन ने एबीपी न्यूज से कहा, ''आईपीएल के बाद के चरणों में रन बनाना आसान नहीं हो सकता है क्योंकि पिच धीमी गति से काम कर सकती है. कुल मिलाकर बल्लेबाजों का प्रदर्शन यूएई में पिचों के नेचर पर निर्भर करेगा. चूंकि मुकाबले तीन मैदानों पर खेले जाएंगे और ट्रैवलिंग कम होगी. बॉडी को रिकवर होने में अधिक समय मिलेगा और क्रिकेटरों के लिए यह अच्छा होगा.”


शिखर धवन ने कहा है कि वह कोरोना से उपजे हालात से बिल्कुल भी घबराए हुए नहीं थे. उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए दुबई यात्रा से पहले उनके दिमाग में कोई आशंका नहीं थी जैसा कि कुछ खिलाड़ियों के साथ हुआ. शिखर ने कहा, "वैसे भी हम सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं और पहले ही 8/9 बार परीक्षण करा चुके हैं. चीजें बिल्कुल ठीक हैं. मेरे दिमाग में कोई कोई डर नहीं है."


अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और शिखर धवन जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों की मौजूदगी के बावजूद श्रेयस अय्यर इस साल दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे, क्या वे कप्तान के तौर पर बेहतर साबित हो पाएंगे? शिखर ने कहा, "अय्यर सक्षम हैं, रहाणे, अश्विन निश्चित रूप से अपने इनपुट साझा करेंगे. श्रेयस खुले विचारों के हैं वह टीम के सीनियर्स और जूनियर दोनों खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करते हैं."


शिखर धवन ने आगे कहा कि अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल की मौजूदगी में स्पिन आक्रमण इस साल बहुत संतुलित है और टीम की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है. पूरी टीम को इस साल प्रदर्शन करना चाहिए और हम खिताब जीत सकते हैं."


दुबई में खेलने पर, दिल्ली कैपिटल्स के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज ने कहा, "मैं दुबई में खेलने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन मैं यहां एशिया कप से पहले और एक बार 'भारत ए' की तरफ से खेला हूं."


इस साल घरेलू कंडीशंस का फायदा नहीं होगा और टीमों के लिए यह कितना महत्वपूर्ण हो सकता है? शिखर को लगता है कि यह एक बैलेंसिंग फैक्टर हो सकता है क्योंकि हर टीम एक ही परिस्थिति में खेलेगी.


खिलाड़ियों के लिए ‘बायो बबल’ कई बार निराशाजनक हो सकता है, आप नए लोगों से नहीं मिल सकते, केवल प्रतिबंधित क्षेत्रों में जा सकते हैं. लेकिन शिखर को लगता है कि यह एक मौका भी हो सकता है. उन्होंने कहा, "आपके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है और आप बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. इसलिए यह क्रिकेटरों के लिए अच्छा हो सकता है."


ये भी पढ़ें:


IPL 2020 Schedule: आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल जारी, एक क्लिक में जानें कब खेला जाएगा किसके साथ मैच