IPL 2020: स्मिथ, फिंच, वॉर्नर समेत ये 12 खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरूआत में नहीं होंगे टीम के साथ, ये है कारण
इंग्लैंड का अपना दौरा पूरा करने के बाद, सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी UAE में 17 या 18 सितंबर को पहुंच सकते हैं. IPL SOP के अनुसार, उन्हें 6 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.
![IPL 2020: स्मिथ, फिंच, वॉर्नर समेत ये 12 खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरूआत में नहीं होंगे टीम के साथ, ये है कारण IPL 2020: Smith, Finch, Warner Among 12 Australian Players Set To Miss Start Of Tournament; Here is Why IPL 2020: स्मिथ, फिंच, वॉर्नर समेत ये 12 खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरूआत में नहीं होंगे टीम के साथ, ये है कारण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/15162746/warner-smith.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 कोरोनावायरस (COVID-19) प्रोटोकॉल के मद्देनजर, विश्व के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरॉन फिंच 12 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक हैं, जो शुरुआत में अपनी अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
यह तीन उस टीम का हिस्सा हैं जो तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए के लिए इंग्लैंड दौरे पर होंगे. टीम के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे पर न जाने की छूट दे दी है और वह इसी कारण राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ेंगे. मैक्डोनाल्ड राजस्थान के मुख्य कोच हैं.
स्मिथ भी आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हैं, वहीं वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद, पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स), ग्लैन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब), मिशेल मार्श (हैदराबाद) जोश फिलिपे, केन रिचर्डसन (हैदराबाद), एलेक्स कैरी और मार्क्स स्टोइनिस (दिल्ली कैपिटल्स), जोश हेजलवुड (चेन्नई सुपर किंग्स) और एंड्रयू टाई (रॉयल्स) आईपीएल में खेलते हैं. आईपीएल इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
इंग्लैंड का अपना दौरा पूरा करने के बाद, सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी UAE में 17 या 18 सितंबर को पहुंच सकते हैं. IPL SOP के अनुसार, उन्हें 6 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा और उनके RT-PCR टेस्ट 1, 3 और 6वें दिन आयोजित किए जाएंगे. यदि खिलाड़ी तीनों अवसरों पर कोरोनावायरस के लिए नेगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें बायो सिक्योर बबर में जाने की परमिशन मिल जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)