IPL 2020, SRH vs KKR 8th Match Live Streaming: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दोनों ने अपने आईपीएल 2020 अभियान की शुरुआत हार के साथ की है. शनिवार को दोनों टीमें सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर को सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 49 रनों से हराया था. वहीं, हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं तो वहीं SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. दोनों टीमें IPL में 17 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें केकेआर की टीम 10 बार विजयी रही है, जबकि SRH को केवल सात जीत के साथ संतोष करना पड़ा है. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2020 का मैच कब हो रहा है?


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2020 का मैच 26 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा.


कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2020 का मैच कहां खेला जाएगा?


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2020 मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. अबू धाबी में खिलाड़ियों को गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को अबू धाबी में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की आशंका है.


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2020 का मैच किस समय शुरू होगा?


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.


कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2020 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन/मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.


केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.


केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नारेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, शिवमन मावी, पी कृष्णा और कुलदीप यादव.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020 KKR vs SRH: ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन