SRH vs KKR: सुपर संडे के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को ही उनके पिछले मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश करेंगी.


कोलकाता ने इस सीज़न में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें उसे चार मैचों में जीत और चार मैचों में हार मिली है. वहीं हैदराबाद ने अभी तक आठ मैच ही खेले हैं. लेकिन इनमें उसे सिर्फ तीन मैचों में ही जीत मिली है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह दोपहर का मैच है, इसलिए ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


कोलकाता नाइट राइडर्स- राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इय़ोन मोर्गेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.


सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद, टी नटराजन और संदीप शर्मा.