SRH vs KXIP: आईपीएल 2020 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले गेंदबाज़ी करेगी. हैदराबाद ने इस मैच के लिए अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. सिद्दार्थ कौल की जगह टीम में खलील अहमद की एंट्री हुई है. वहीं पंजाब ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं.


टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पिछले मैच में लक्ष्य का पीछे करते हुए हमने एक साथ कई विकेट खो दिए थे. हमने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. कौल की जगह खलील की वापसी हुई है.


वहीं टॉस के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैं टॉस हार जाऊंगा लेकिन मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था. हम अभी तक गेंद और बल्ले दोनों से मैच को फिनिश नहीं कर पाए हैं. सेट बल्लेबाज बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं हो सके हैं. गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं पर अमल नहीं किया है लेकिन हम जानते हैं कि ऐसा हो सकता है. मुझे खुशी है कि ड्रेसिंग रूम एक ऐसी जगह है जहां लड़कों को बहुत मज़ा आ रहा है. ऐसा महसूस नहीं होता कि हमने बहुत सारे मौके खो दिए हैं. हमने टीम में तीन बदलाव किए हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा और खलील अहमद.


किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सिमरन सिंह, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल.