SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस सीज़न में यह पहला मैच है, ऐसे में दोनों ही जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ करना चाहेंगी. आइये जानें कि इस मैच में किन बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहने वाली हैं.


1- डेविड वॉर्नर


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला हमेशा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आग उगलता रहा है. पिछली 9 पारियों में वार्नर ने RCB के खिलाफ आठ बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस दौरान वॉर्नर ने 80.29 की औसत से 562 रन बनाए हैं. पिछले साल यानी आईपीएल 2019 में वॉर्नर ने बैंगलोर के खिलाफ ही 55 गेंदो में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.


2- विराट कोहली


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किंग कोहली पिछले सीज़न में हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. ऐसे में इस सीज़न में वह अपने बल्ले से करारा जवाब देना चाहेंगे. आईपीएल में अब तक पांच शतक लगा चुके कोहली आज भी अपने बल्ले का कमाल दिखाना चाहेंगे. ऐसे में सभी की नज़रें कोहली के प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.


3- आरोन फिंच


अगर आज आरोन फिंच को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो वह आईपीएल के अपने 10 सीज़न में आठवीं फ्रेंचाइज़ी के लिए खेलेंगे. हालांकि, फिंच पहली बार आरसीबी के लिए खेलते दिखाई देंगे. ऐसे में आरसीबी के लिए यह उनका डेब्यू मैच होगा. इसी कारण इस मैच में सभी की नजरें फिंच के प्रदर्शन पर रहेंगी.


4- जॉनी बेयरस्टो


इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने पिछले सीज़न में आरसीबी के खिलाफ ही आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया था. उस मैच में बेयरस्टो ने सिर्फ 56 गेंदो में 114 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो आज भी अपने बल्ले का कमाल दिखाना चाहेंगे.