IPL 2020 SRH vs RCB: आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टूर्नामेंट में SRH की निराशजनक शुरुआत हुई. इस क्लोज़ मैच में हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश नज़र आए. हालांकि, उन्होंने अगले मैच में वापसी की उम्मीद जताई.
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, आज के मैच में जो हुआ, अब हम उसे ठीक नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम अगले मैच के लिए तैयार हैं. हालांकि, हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
बता दें कि वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए थे. अपने रन आउट होने पर उन्होंने कहा, ''मुझे ठीक से याद भी नहीं है कि आखिरी बार मैं इस तरह से कब आउट हुआ था. इस तरह से आउट होना काफी निराशाजनक है.''
इसके साथ ही वॉर्नर ने मिचेल मार्श की इंजरी पर भी अपनी बात रखी. मार्श की चोट के बारे में उन्होंने कहा कि मार्श काफी तकलीफ में दिख रहे थे, वह अपने पैर पर बिल्कुल भी वज़न नहीं दे पा रहे हैं. उनका चोटिल होना हमारे लिए काफी नुकसानदायक रहा. हालांकि, मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे.