IPL 2020 SRH vs RCB: आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. दमदार बल्लेबाज़ों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. RCB की टीम में क्रिस मॉरिस को जगह नहीं मिली है. वहीं SRH ने मिचेल मार्श को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.
टॉस के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. यहां कल रात एक दिलचस्प मैच हुआ था. हमारे पास एक संतुलित टीम है.
वहीं विराट कोहली ने कहा कि हमने सेटअप और टीम के लिए भी कुछ बदलाव किए हैं. लॉकडाउन के पीरियड में खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है. उन्होंने इन तीन हफ्तों में भी बहुत जिम्मेदारी ली है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल.