IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को आईपीएल की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति ने क्लीन चिट दे दी है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेले गए मैच में नारेन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी.


इस मैच के बाद कोलकाता ने आईपील की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति से नारेन के गेंदबाजी एक्शन की आधिकारिक जांच की अपील की थी और उनकी स्लो मोशन में वीडियो फुटेज भी जमा कराई थी. पहले ही बताया गया था कि नारेन के गेंदबाजी एक्शन की कोविड-19 के कारण 3डी बायोमेकेनिकल जांच नहीं हो सकती और इसलिए उन्हें अपने वीडियो फुटेज मुहैया करानी होगी.


आईपीएल ने एक बयान में कहा, "नारेन ने जो वीडियो फुटेज भेजी थी, उसको समिति ने पूरे ध्यान से देखा और पाया कि उनकी कोहनी तय की गई सीमा के अंदर ही मुड़ती है."


बयान में आगे कहा गया है, "समिति का कहना है कि नारेन को इसी एक्शन के साथ, जो वीडियो फुटेज में उन्होंने दर्शाया है, आईपीएल-2020 के बाकी बचे मैचों में गेंदबाजी करनी होगी."


यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि इस प्रकरण से पहले किसी तरह की संदिग्ध गेंजबाजी एक्शन के लिए कोई समिति नहीं थी, न ही इसका कहीं जिक्र किया गया था. रोचक बात यह है कि समिति ने नारेन को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन बयान में नहीं बताया गया है कि इस समिति में कौन-कौन है. नारेन की 2014 में भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी. हालांकि, उस वक्त भी जांच में उनका एक्शन सही पाया गया था.