IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार हिप इंजरी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं. आज फ्रेंचाइज़ी ने भी उनके बाहर होने की पुष्टि कर दी है. भुवी की जगह अब टीम में 22 साल के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ पृथ्वी राज यारा को एंट्री मिली है. SRH ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है.


सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर कहा, "अपडेट! भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण ड्रीम 11 आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. अब उनकी जगह सीज़न के बाकी मैचों के लिए पृथ्वी राज यारा को टीम में शामिल किया गया है."





गौरतलब है कि भुवी बीते शुक्रवार यानी 02 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उस समय जानकारी मिली थी कि उन्हें हिप इंजरी हुई है. मैच के दौरान भुवी इतने दर्द में थे कि उन्हें गेंदबाज़ी के बीच से ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद खलील अहमद ने उनका ओवर पूरा किया. हालांकि, इस मैच में हैदराबाद को अंत में जीत मिल गई थी.


इसी कारण वह शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हिस्सा में नहीं ले सके थे. भुवी की चोट को कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए एक बड़ा लॉस बताया था.


पृथ्वी राज यारा का क्रिकेटिंग करियर


22 साल के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ पृथ्वी राज यारा घरेलू क्रिकेट में आंध्रा के लिए खेलते हैं. वह अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले चुके हैं, जिसमें उनके नाम 39 विकेट हैं. इसके अलावा लिस्ट ए के 9 मैचों में यारा ने 15 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 क्रिकेट के तीन मैचों में उनके नाम चार विकेट हैं.


कोलकाता के लिए खेल चुके हैं पृथ्वी राज यारा


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यारा पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. कोलकाता ने उन्हें दो मैच खेलने का मौका दिया था, जिसमें उनके नाम एक विकेट हैं. आईपीएल में यारा ने 11.4 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि यारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था.