सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने आईपीएल सीजन 13 के शुरूआत से पहले ही अपने नाम वापस ले लिए. दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारत में हैं जहां रैना वापस लौट चुके हैं तो वहीं हरभजन व्यक्तिगत कारणों से दुबई नहीं जा पाए. 19 सितंबर से आईपीएल की शुरूआत होने वाली है. अब तक चेन्नई ने दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता को लगता है कि रैना वापस चेन्नई की टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
दासगुप्ता जिन्होंने 8 टेस्ट और 5 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं उन्हें लगता है कि रैना शुरूआत के कुछ मैच जरूर मिस करेंगे लेकिन टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज बाद में चेन्नई के साथ जुड़ जाएगा. पूर्व बंगाल के विकेटकीपर को लगता है कि चेन्नई रैना के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगा.
बता दें कि हाल ही में रैना ने क्रिकबज को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं क्वारंटीन में भी ट्रेनिंग कर रहा हूं. ऐसे में आपको पता नहीं कि मैं कब सीएसके कैंप में वापस लौट जाऊं.
वहीं हरभजन के बदले चेन्नई की टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल कर सकती है. भज्जी की जगह जलज सक्सेना का नाम चल रहा है. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.