(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL से हटने के बाद इस खास मिशन पर हैं सुरेश रैना, जान खुश हो जाएंगे क्रिकेट फैन्स
इस बार सुरेश रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. वह निजी कारणों के चलते यूएई से लौट आए थे. रैना जम्मू-कश्मीर में एक अलग मिशन पर हैं.
IPL के 13वें सीजन की शुरुआत शनिवार यानी 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ हो जाएगी. लेकिन इस बार सुरेश रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. वह निजी कारणों के चलते यूएई से लौट आए थे. रैना जम्मू-कश्मीर में एक अलग मिशन पर हैं.
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले सुरेश रैना ने शुक्रवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और J&K के क्रिकेटरों के लिए 10 क्रिकेट ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा की.
राज भवन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि उपराज्यपाल के अनुरोध पर मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना, कश्मीर डिवीजन में पांच स्कूल और जम्मू डिवीजन में भी इतने ही ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने के लिए और युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सहमत हुए हैं.
सुरेश रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभाओं की पहचान कर उनका चयन किया जाएगा और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा. इससे पहले सुरेश रैना ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह को पत्र लिखा था और अपनी क्रिकेट अकादमी के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने में उनकी मदद करने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी.
ये भी पढ़ें:
IPL की फेमस एंकर मयंती लैंगर बनीं मां, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन