IPL 2020: लगातार तीन मैच हारने पर बोले एबी डिविलियर्स, यह एक खतरनाक एहसास
आईपीएल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है. बैंगलोर और दिल्ली दोनों सात-सात मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बैंगलोर दूसरे पायदान पर है.
शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 14.1 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 24 रनों की पारी खेली. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा.
मैच के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा कि लगातार तीन मैच हारना एक खतरनाक एहसास है, आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहते. लेकिन इस खेल की प्रवृति ऐसी है कि कुछ भी हो सकता है. अगर आप लगातार तीन मैच हारते हैं तो लगातार तीन मैच जीत भी सकते हैं. दिल्ली के खिलाफ बड़ा मुकाबला है और बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.
आईपीएल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आरसीबीनौ मैच जीतकर मुंबई इंडियंस शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है. बैंगलोर और दिल्ली दोनों सात-सात मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बैंगलोर दूसरे नंबर पर है. दिल्ली और बैंगलोर मुकाबले में जो टीम मैच जीतेगी वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. हारने वाली टीम को अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
आरसीबी की लगातार तीसरी हार
आरसीबी को 25 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आठ विकेट से हराया. अगला मुकाबला विराट कोहली की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. इस मैच में मुंबई ने बैंगलोर को पांच विकेट से हराया. कल के मुकाबले में उसे फिर हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल का खिताब एक बार भी अपने नाम नहीं कर पाई. आईपीएल की खिताबी मुकाबले में बैंगलोर की टीम 2009, 2011 और 2016 में पहुंची है लेकिन तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2020: एबी डिविलियर्स का खास रिकॉर्ड, गेल-कोहली के साथ इस क्लब में हुए शामिल
IPL 2020: वीरेंद्र सहवाग ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को बताया टी-20 क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन