IPL 2020: आखिर क्यों विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी के साथ न जाकर अकेले गए यूएई, ये था कारण
UAE के लिए उड़ान भरने से पहले, RCB के सभी खिलाड़ी एक छोटे शिविर के लिए बेंगलुरु पहुंचे. यह वह जगह है जहां उन्होंने खुद को अलग किया और बायो सिक्योर बबल में गए.
आईपीएल 2020 के लिए प्रशांसक पहले से ही उत्साहित हैं. पिछले कुछ दिनों से, फ्रैंचाइज़ी विभिन्न अपडेट के साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. अधिकांश टीमें पहले ही संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं जहां आईपीएल 2020 खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी शुक्रवार को एक तस्वीर डाली, जिसमें पूरी टीम को एक साथ यात्रा करते देखी गई. हालांकि, कप्तान विराट कोहली कहीं नजर नहीं आए.
इस तस्वीर में हर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ मौजूद था. तस्वीर को फैंस ने कई बार अपने कप्तान को देखने के लिए स्कैन किया लेकिन वो नहीं मिले. ऐसे में तुरंत ये सवाल उठने लगा कि पूरी टीम जब यहां है तो विराट कोहली कहां हैं. कुछ ही घंटों बाद, RCB ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें 31 वर्षीय को UAE की पृष्ठभूमि में पोज़ देते हुए देखा गया. खुद विराट ने भी उस तस्वीर को डाला. फिर भी, विराट कोहली टीम के साथ क्यों नहीं थे, यह सवाल बना हुआ है.
UAE के लिए उड़ान भरने से पहले, RCB के सभी खिलाड़ी एक छोटे शिविर के लिए बेंगलुरु पहुंचे. यह वह जगह है जहाँ उन्होंने खुद को अलग किया और बायो सिक्योर बबल में प्रवेश किया. हालाँकि, फ्रैंचाइज़ी के कप्तान बेंगलुरु में टीम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने मुंबई में वापस रहने का फैसला किया और खुद मुंबई में ही क्वारंटीन रखा.
बैंगलोर मिरर की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने यूएई के लिए चार्टर फ्लाइट से अकेले उड़ान भरी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कोहली खुद को चल रही महामारी की स्थिति के कारण किसी भी तरह के जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. इसके अलावा, यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले कप्तान ने मुंबई में खुद कोरोना टेस्ट भी करवाया.