IPL 2020: डेब्यू सीज़न में धमाल मचा सकते हैं ये युवा भारतीय खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. इस सीज़न की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगी.
![IPL 2020: डेब्यू सीज़न में धमाल मचा सकते हैं ये युवा भारतीय खिलाड़ी IPL 2020: These young Indian players can rock the debut season IPL 2020: डेब्यू सीज़न में धमाल मचा सकते हैं ये युवा भारतीय खिलाड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/18215626/ravi.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न कल यानी 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. हर साल की तरह इस सीज़न भी कई खिलाड़ी आईपीएल में अपना डेब्यू करेगें. मौजूदा वक्त में आईपीएल ही भारतीय टीम में जाने का रास्ता बन गया है, ऐसे में इस सीज़न में डेब्यू करने वाले कई युवा भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. आइये जानें कि इस साल अपने डेब्यू सीज़न में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं.
1- रवि बिश्नोई
अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचाने वाले रवि बिश्नोई आईपीएल 2020 में भी अपने हुनर का लोहा दिखाना चाहेंगे. इस सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है और टीम के कोच महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. ऐसे में कुंबले के अंडर में रवि अपनी गेंदबाज़ी में और भी विविधता शामिल कर खुद को साबित करना चाहेंगे. यूएई में बिश्नोई अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर सकते हैं.
2- प्रियम गर्ग
भारतीय अंडर19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग अपनी क्लासिकल बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाते हैं. हालांकि, गर्ग टी20 में भी अपने क्लास के दमपर तेज़ी से रन बना सकते हैं. टी20 क्रिकेट के 11 मैचों में प्रियम के नाम 132.74 के स्ट्राइक रेट से 227 रन हैं. आईपीएल 2020 में गर्ग सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते दिखेंगे.
3- यशस्वी जायसवाल
भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. यशस्वी को राजस्थान ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल 2020 में यशस्वी राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यशस्वी को भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी माना जा रहा है, ऐसे में इस सीज़न में सभी की नज़रें यशस्वी के प्रदर्शन पर ही रहेंगी.
4- अब्दुल समद
आईपीएल 2020 की नीलामी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया था. जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अब्दुल समद को इरफान पठान ने तराशा है. SRH ने समद को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. समद आईपीएल में भी अपना कमाल दिखाना चाहेंगे. ऐसे में सभी की नज़रें समद के प्रदर्शन पर ही रहेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)