IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चार अंतर्राष्ट्रीय कप्तान हैं और टीम प्रबंधन उनकी मौजूदगी का भरपूर फायदा उठा रहा है. एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने दबाव की स्थिति में विकेट पर खड़े होकर टीम को जीत दिलाई. दोनों ने 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया.
होल्डर ने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और तीन विकेट निकाले, जिसमें बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है. इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भी हैं जो टीम की गेंदबाजी की धुरी हैं. राशिद ने आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में विकेट तो नहीं लिया, लेकिन काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 22 रन ही दिए.
होल्डर 22 अक्टूबर से टीम के साथ खेल रहे हैं, तब से हैदराबाद ने छह मैचों में से पांच मैच जीते हैं. अब वह आईपीएल खिताब से बस दो कदम दूर है. होल्डर ने छह मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.
विलियमसन ने बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंदें पर नाबाद 50 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिली है. हैदराबाद ने उन्हें कुछ मैचों में बाहर बैठाया था लेकिन फिर उनको टीम में लेकर आए.
होल्डर ने विलियमसन के साथ साझेदारी के बारे में कहा, "हमारे बीच धैर्य था. केन के रहने से स्थिति बेहतर थी." वहीं इस साझेदारी पर विलियमसन ने कहा, "वह (होल्डर) मुझसे ज्यादा शांत हैं. टीम में हरफनमौला खिलाड़ी का रोल उन्होंने बखूबी निभाया है."
राशिद खान हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं. उससे भी अहम उनका इस सीजन में इकॉनोमी रेट है जो सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने 5.30 रन प्रति ओवर दिए हैं. होल्डर ने राशिद के बारे में कहा, "राशिद आक्रमण का नेतृत्व करते हैं. मेरे पास विलियमसन और राशिद की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं."