IPL 2020: इस सीज़न इन पांच ओपनर बल्लेबाज़ों पर रहेंगी सभी की नज़रें
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. इस सीज़न की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगी.
टी20 क्रिकेट में ओपनर्स का रोल काफी अहम होता है. इस फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज़ों की जिम्मेदारी तेज़ी के साथ अच्छी शुरुआत देना होता है. अगर ओपनर्स शुरुआती छह ओवर यानी पावर प्ले में तेज़ी के साथ रन बना देते हैं, तो टीम आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है. इसीलिए इंडियन प्रीमियर लीग में भी सभी फ्रेंचाइज़ियों की नज़रें विस्फोटक ओपनर खरीदने पर रहती हैं. वैसे आईपीएल में कई ओपनर्स ने अपना जलवा बिखेरा है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि इस सीज़न में कौन से पांच सलामी बल्लेबाज़ धमाल मचा सकते हैं.
1- केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान केएल राहुल पिछले दो सालों से इस टीम के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान राहुल ने 28 मैचों में 1,252 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल पिछले दो सीज़न से पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे हैं. भारत के लिए भी टी20 क्रिकेट में बतौर ओपनर राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस सीज़न में भी सभी को राहुल से काफी उम्मीदें रहेंगी.
2- डेविड वॉर्नर
आईपीएल के इतिहास के सबसे शानदार ओपनर में से एक डेविड वॉर्नर इस सीज़न सनराइज़र्स हैदाराबद के लिए कप्तान की भूमिका भी अदा करेंगे. दो बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब अपने नाम करने वाले वॉर्नर इस साल भी अपना जलवा दिखाना चाहेंगे. पिछले सीज़न में सिर्फ 12 मैचों में 69.20 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 692 रन बनाने वाले वॉर्नर इस साल भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
3- जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर को जब भी ओपनिंग करने का मौका मिलता है, तो वह एक अलग ही खिलाड़ी बन जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स पहले बटलर को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कराती थी, लेकिन जब बटलर को ओपनिंग स्लॉट में मौका दिया गया तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. बटलर अब टी20 में इंग्लैंड के लिए भी पारी की शुरुआत करते हैं. इस सीज़न में भी राजस्थान को बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
4- आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कैप्टन आरोन फिंच इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं. कप्तान कोहली भी फिंच के आने से काफी खुश हैं. कोहली का मानना है कि फिंच के आने से टीम को मज़बूती मिली है. हालांकि, फिंच का आईपीएल में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन इसकी वजह है कि उन्हें ओपनिंग में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. इस सीज़न में फिंच RCB के लिए बतौर ओपनर खेलेंगे. ऐसे में सभी की नज़रें फिंच पर ही रहने वाली हैं.
5- पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने पिछले सीज़न में 16 मैचों में 22.06 की औसत के साथ 353 रन बनाए थे. इस साल शॉ इन आंकड़ो में सुधार लाना चाहेंगे. शॉ अब टेस्ट ही नहीं वनडे और टी20 में भी भारत के लिए रोहित और धवन का विकल्प बन गए हैं. ऐसे में शॉ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे.