KXIP vs KKR: पंजाब के जीती हुई बाज़ी हारने के बाद युवराज सिंह समेत दिग्गजों का ऐसा रहा रिएक्शन
कोलकाता के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीती हुई बाज़ी हार गई. पंजाब की इस हार से सिर्फ फैंस ही नहीं कई दिग्गज भी हैरान हैं.
KXIP vs KKR: आईपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में पंजाब की यह छठी हार है. एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो पंजाब यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन आखिरी चार ओवर में उसने जीती हुई बाज़ी गवां दी. इस तरह पंजाब को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि, अंतिम गेंद पर ऐसा लगा था कि यह मैच टाई हो गया और अब इसका नतीजा सुपर ओवर से निकलेगा. लेकिन कोलकाता की टीम यह मैच कुछ मिलीमीटर से जीत गई. दरअसल, दरअसल, जब पंजाब को जब मैच की अंतिम गेंद पर 7 रनों की ज़रूरत थी, तो मैक्सवेल ने नारेन के खिलाफ छक्के के लिए शॉट खेला, लेकिन गेंद बाउंड्री से सिर्फ कुछ मिलीमीटर पहले टप्पा खा गई और पंजाब को चौका मिला. अगर यह छक्का हो जाता तो मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला जाता.
इस तरह रोमांचक मैच में पंजाब के जीती हुई बाज़ी हार जाने के बाद फैंस समेत क्रिकेट दिग्गजों ने भी हैरानी जताई. हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे पंजाब की बुरी किस्मत करार दिया.
A Bees .... away #KKRvsKXIP pic.twitter.com/AWqG7GByf6
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) October 10, 2020
Wow! I don't have words for what I have just witnessed. Brilliant captaincy from @DineshKarthik and what a comeback by @KKRiders ! "Never say die" should be the theme of this IPL! @lionsdenkxip need some serious strategy rejig! #KKRvsKXIP #IPLinUAE
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) October 10, 2020
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी पंजाब की हार पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि यह एक अविश्वसनीय रिज़ल्ट था. अगर आपके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी है, तो आप खेल को इतना डीप नहीं ले जा सकते हैं. पंजाब की खराब किस्मत. दिनेश कार्तिक गेम चेंजर साबित हुए.
That was a unbelievable result for @KKRiders ! U cannot take the game so deep if your openers are set ! Puts too much pressure on the middle order with no time to settle ! Bad luck @lionsdenkxip #ipl2020 well played @RealShubmanGill @mayankcricket !@DineshKarthik game changer!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 10, 2020
One inch... and the game would have gone to super over #IPLinUAE
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 10, 2020