(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कब से शुरू होगा IPL 2020, किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए सबकुछ
IPL 2020: जानिए, पहला मैच किस-किस टीम के बीच खेला जाएगा. लगभग हर टीम ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च 2020 से होगा. पहले मुकाबले को लेकर भी अब तस्वीर साफ है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियन अपने होम ग्राउंड पर तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.मुंबई इंडियंस इस बार खिताब बचाने उतरेगी.
रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पहले मैच के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा मुंबई की टीम ने पूरा शेड्यूल जारी किया.
Get IN! Our title defence begins on March 29 against CSK ????????
???? Which match are you looking forward to the most?#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2020 pic.twitter.com/ofhnzMdwPD — Mumbai Indians (@mipaltan) February 16, 2020
फिलहाल सिर्फ राजस्थान रॉयल्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने शेड्यूल जारी नहीं किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे पहले इस सीजन को लेकर अपना शेड्यूल जारी किया था.सनराइजर्स हैदराबाद पहला मैच एक अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेलेगी.
???? ATTENTION #OrangeArmy????
The moment you've all been waiting for. Mark your ???? for #IPL2020! pic.twitter.com/Z11JPXDvwu — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 15, 2020
वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अपना पहला मैच दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट रायडर्स के साथ 31 मार्च को खेलेगी.
यह भी पढ़ें-
महाकाल एक्सप्रेस: पहली यात्रा में भगवान शिव के लिए रिजर्व की गई सीट, बर्थ को मंदिर की तरह सजाया
पाकिस्तान दौरे पर आए UN महासचिव को भारत की दो टूक, कहा- कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा