IPL 2020: आईपीएल में पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट
बोल्ट ने आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके साथ ही बोल्ट के नाम अब आईपीएल 2020 के 13 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं.
IPL 2020: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के विकेट पावर प्ले में ही ले लिए थे और इसी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट ने आईपीएल 2020 में पावर प्ले में 12 विकेट लिए हैं.
बोल्ट के बाद राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं, जिनके नाम पावर प्ले में 9 विकेट हैं. न्यूजीलैंड के बोल्ट ने इस सीजन में पांच बार पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. बोल्ट ने आज धवन को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया. मुंबई और दिल्ली के बीच 11 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शॉ को आउट किया था.
बोल्ट ने आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके साथ ही बोल्ट के नाम अब आईपीएल 2020 के 13 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 110 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.