IPL फाइनल में पहुंचने के बावजूद सहवाग ने दिल्ली को किया ट्रोल, वायरल हो रहा है यह मीम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. दिल्ली की जीत पर भी सहवाग चुटकी लेने से नहीं चूके.
![IPL फाइनल में पहुंचने के बावजूद सहवाग ने दिल्ली को किया ट्रोल, वायरल हो रहा है यह मीम IPL 2020 UAE, Delhi Capitals troll by Sehwag for reaching first time in final IPL फाइनल में पहुंचने के बावजूद सहवाग ने दिल्ली को किया ट्रोल, वायरल हो रहा है यह मीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/10045220/Virender-Sehwag.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 13 के रविवार को खेले गए क्वालिफायर टू मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से मात दी. हैदराबाद पर मिली जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बेहद ही खास अंदाज में दिल्ली की टीम को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.
वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली की टीम को बधाई देते हुए सलमान खान का मीम भी शेयर किया. सहवाग ने कहा, ''दिल्ली को फाइनल में पहुंचने की बधाई. मौजूदा 8 टीमों में से दिल्ली ही ऐसी है जिसने अब तक फाइनल मैच नहीं खेला था. लेकिन 2020 अभी हमें और भी बहुत कुछ दिखाएगा.''
सहवाग द्वारा ट्वीट के साथ शेयर किया गया मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के अकाउंट से भी इस मीम को शेयर किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, ''ऐसा पहली बार हुआ है 12, 13 सालों में.''
दिल्ली ने की शानदार वापसी
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में रही है. लेकिन क्वालिफायर वन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी हार के बाद दिल्ली की टीम सवालों के घेरे में आ गई थी.
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. दिल्ली के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ 78 रन की पारी खेली तो रबाडा ने चार विकेट लेकर पहली बार दिल्ली को फाइनल में पहुंचा दिया.
IPL 2020: राशिद खान ने किया कमाल, सबसे कम रन खर्च करके बेहद ही खास क्लब में की एंट्री
IPL 2020: केएल राहुल की ऑरेंज कैप खतरे में पड़ी, रबाडा ने एक बार फिर से बुमराह को पछाड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)