इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक खेले गए 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और वह प्ले ऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है. लेकिन टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने दावा किया है कि उनकी टीम ने अभी तक इस सीजन में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है.


शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैच से पहले पोंटिंग ने कहा, ''इस सीजन अभी तक चीजें अच्छी रही हैं. लेकिन मैं वो इंसान नहीं हूं जो ज्यादा दूर देखने की कोशिश करता हो क्योंकि मैं जानता हूं कि कितनी जल्दी आईपीएल बदल सकता है. हमने पहले देखा है कि टीम ने अपने शुरुआती सभी छह मैचों में जीत हासिल की लेकिन फिर भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाईं."


पोंटिंग ने कहा कि सभी चीजों पर उनकी नज़र है. उन्होंने कहा, "इसलिए हम चीजों पर नजर रखेंगे. मुझे लगता है कि हमने भले ही आठ में से छह मैच जीते हों लेकिन हमने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है."


पोंटिंग ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों से कह रहे हैं कि दूसरे हाफ में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने पर ध्यान दें. पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "एक चीज मैं टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कह रहा हूं कि मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी दूसरे हाफ में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें, पहले हाफ में चाहे भले ही न खेलें."


चेन्नई के खराब प्रदर्शन के बावजूद पोंटिंग धोनी की टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. पोंटिंग का मानना है कि जिस टीम में वाटसन, धोनी, डु प्लेसी और जडेजा जैसे खिलाड़ी हों वह कभी भी मैच में वापसी कर सकती है.


IPL 2020: KKR के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय


IPL 2020 DC vs CSK: ऐसी हो सकती है दिल्ली और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन